Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 13-14 June 2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |





1. हाल ही में किस दिन "विश्व रक्तदाता दिवस" मनाया गया?
- 14 जून
  1. Theme 2021: 'Give blood and keep the world beating'
  2. रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 'विश्व स्वास्थ्य संगठन' के पहल पर प्रत्येक वर्ष 14 जून को 'विश्व रक्तदाता दिवस' मनाया जाता है
  • WHO: World Health Organization
  • Established: 7 April 1948
  • HQ: Geneva Switzerland
  • President: Tedros Adhanom

2. ग्रैंड स्लैम 'फ्रेंच ओपन 2021' का पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता है?
- नोवाक जोकोविच
  • नोवाक जोकोविच ने गिरीश के 'Stefanos Tsitsipas' को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है
  • नोवाक जोकोविच, सर्बिया के जाने-माने टेनिस खिलाड़ी हैं
  • पुरुष युगल का खिताब 'पियरे-ह्यूग्स हरबर्ट' (फ्रांस) और 'निकोलस माहुत' (फ्रांस) के द्वारा जीता गया है

3. ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन 2021 का महिला वर्ग का खिताब किसने जीता है?
- बारबोरा क्रेजीकोवा
  • Barbora Krejcikova, चेक गणराज्य की जाने-माने टेनिस खिलाड़ी हैं
  • महिला युगल का खिताब 'बारबोरा क्रेजीकोवा' (चेक गणराज्य) और 'केटरीना सिनियाकोवा' (चेक गणराज्य) के द्वारा जीता गया है

4. यूरोपियन स्पेस एजेंसी के द्वारा शुक्र ग्रह का अध्ययन करने के लिए वर्ष 2030 में कौनसे मिशन की शुरुआत किया जाएगा?
- 'EnVision'
  1. यह मिशन नासा के सहयोग से पूरा किया जाएगा
  • NASA: National Aeronautics and Space Administration
  • Established: 01 October 1958
  • HQ: Washington, D.C., USA
  • Administrator: Bill Nelson

5. हाल ही में किस बैंक के द्वारा "घर-घर राशन कार्यक्रम" का शुरुआत किया गया है?
- IDFC फर्स्ट बैंक
  1. इस कार्यक्रम के तहत Covid-19 से प्रभावित ग्राहकों को सहायता पहुंचाई जाएगी
  • IDFC Bank
  • Established: 2015
  • HQ: Mumbai
  • CEO: V. Baidhnath


6. Covid-19 के दौरान ऑक्सीजन की समय पर पूर्ति के लिए कौन सी पहल की शुरुआत सरकार द्वारा की गई है?
- Project O2 For India


7. हाल ही में किस दिन "विश्व रंगहीनता जागरूकता दिवस" (World Albinism Awareness Day) मनाया गया?
- 13 जून
  1. Theme 2021: Strength Beyond All Odds
  2. यह दिवस संयुक्त राष्ट्र की पहल पर वर्ष 2014 से ही प्रत्येक वर्ष 13 जून को मनाया जाता है
  • United Nations (UN)
  • Established: 24 October 1945
  • HQ: New York
  • Secretary General: Antonio Guterres

8. किस देश ने 15 जून 2021 से दुनिया का पहला मास्क मुक्त देश बनने का घोषणा किया है>
- इजराइल
  • Israel
  • Capital: Jerusalem
  • Currency: Israeli New Shekel
  • PM: Naftali Bennett
  • President: इसाक हर्ज़ोग

9. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा "युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान" का शुरुआत किया गया है?
- मध्य प्रदेश
  1. इस अभियान में युवाओं का सहयोग लिया जाएगा और लोगों के बीच Covid महामारी के बारे में जागरूकता फैलाए जाएगा
  • Madhya Pradesh
  • MP Capital: Bhopal
  • CM: Shivraj Singh Chauhan
  • Governor: Anandiben Patel

10. हाल ही में किसने इजराइल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया है?
- Naftali Bennett
  • Israel
  • Capital: Jerusalem
  • Currency: Israeli New Shekel
  • President: इसाक हर्ज़ोग

11. गुजरात सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र की वर्कर्स के लिए कौन सी पोर्टल की शुरुआत करने का घोषणा किया गया है?
- 'e-Nirman'
  1. 'e-Nirman', पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए स्मार्ट कार्ड वितरित किया जाएगा
  • Gujrat Capital: Gandhinagar
  • CM: Vijay Rupani
  • Governor: Acharya Devvrat
12. हाल ही में भारत सरकार द्वारा घरेलू मजदूरों की भर्ती करने के लिए किस देश के साथ समझौता किया गया है?
- कुवैत
  • Kuwait
  • Capital: Kuwait City
  • Currency: Kuwaiti Dinar

13. हाल ही में किस बायोटेक्नोलॉजी कंपनी ने अभिनेता अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
- Mylab
  • Mylab, के द्वारा हाल ही में भारत का पहला "Covid-19 सेल्फ टेस्ट किट (CoviSelf)" लांच किया था किया गया था

14. हाल ही में प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- अशोक पनगडिया
  • अशोक पनगडिया, पद्मश्री से सम्मानित किए जा चुके थे

15. पूर्व भारतीय वॉलीबॉल कप्तान का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- निर्मल कौर
  •  निर्मल कौर, भारत के प्रसिद्ध धावक और ओलंपियन मिल्खा सिंह की पत्नी हैं

16. हाल ही में किसे 'NSG काउंटर-IED और काउंटर टेररिज्म इन्नोवेटर अवार्ड 2021' से सम्मानित किया गया है?
- शैलेश गोविंद गनपुले
  1. शैलेश गोविंद गनपुले, IIT रुड़की के प्रोफेसर हैं
  2. यह पुरस्कार उन्हें विस्फोट प्रतिरोधी हैमलेट विकसित करने के लिए प्रदान किया गया है
  • NSG: National Security Guard
  • Established: 22 September 1986
  • HQ: New Delhi
  • Director General: M. A. Ganpati




Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts