Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 11 June 2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |





1. हाल ही में 23वें "यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल 2021" में किस भारतीय अभिनेत्री को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है?
- तीलोत्तमा शोम
  • तीलोत्तमा शोम, को यह पुरस्कार उनके फिल्म "राहगीर: द वेफेरर्स" में अपनी भूमिका निभाने के लिए मिला है
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: गौतम घोष (भारतीय)

2. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार "बिटकॉइन निवेश 2020" में किस देश ने प्रथम स्थान हासिल किया है?
- USA
  • 25 देशों की सूची में भारत 18वें स्थान पर है

3. हाल ही में 'Knight Frank' द्वारा जारी "Global House Price Index" में भारत का रैंक क्या है?
- 55th
  • इस सूची में तुर्की लगातार पांचवीं बार पहले स्थान पर है
  • इस सूची में स्पेन सबसे निचले पायदान पर है

4. ही में किस राज्य ने वर्ग 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए फ्री ऑनलाइन क्लास कराने के लिए दूरदर्शन के साथ समझौता किया है?
- झारखंड
  • Jharkhand
  • Capital: Ranchi
  • CM: Hemant Soren
  • Governor: Draupadi Murmu

5. हाल ही में किसे "Greenpreneur Award 2021" से पुरस्कृत किया गया है?
- चारु खोसला
  • यह पुरस्कार उन्हें ऊर्जा प्रबंधन में अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया है
  • यह पुरस्कार 'FICCI FLO' तथा 'स्टार्टअप पंजाब' के द्वारा दिया जाता है

6. हाल ही में "सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान" किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?
- नीति आयोग
  1. यह अभियान नीति आयोग और पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से देश के 112 आकांक्षीत जिलों में शुरू किया गया है
  2. इस अभियान के तहत जिला प्रशासन के द्वारा Covid-19 के रोगियों को होम केयर की सुविधा प्रदान की जाएगी
  • NITI Aayog: The National Institution for Transforming India
  • Established: 01 January 2015
  • Chairman: PM of India
  • Vice Chairman: Rajiv Kumar
  • CEO: Amitabh Kant

7. हाल ही में बच्चों पर आधारित जारी पुस्तक "The Bench" किसके द्वारा लिखी गई है?
- Meghan Markle
  • Meghan Markle, ब्रिटिश रॉयल फैमिली में प्रिंस हैरी की पत्नी हैं

8. हाल ही में मंगोलिया के नए राष्ट्रपति किसे चुना गया है?
- Ukhnaa Khurelsukh
  • Mongolia
  • Capital: Ulaanbaatar
  • Currency: Mongolian togrog
  • PM: 
  • President: Ukhnaa Khurelsukh

9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गरीब बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए "मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना" का शुरूआत किया गया है?
- राजस्थान
  • Rajasthan
  • Capital: Jaipur
  • CM: Ashoke Gehlot
  • Governor: Kalraj Mishra

10. हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी "World Best Banks in india' की सूची में कौन सा बैंक शीर्ष स्थान हासिल किया है?
- DBS Bank
  • इस सूची में 'CBS Bank' दूसरे, 'ICICI Bank' तीसरे और 'SBI' सातवें स्थान पर है
  • फोर्ब्स एक अमेरिकन बिजनेस मैगजीन है

11. "जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन' अभियान किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया है?
- दिल्ली
  • इस अभियान के तहत जो लोग जिस बूथ पर वोट देते हैं उनको वैक्सीनेशन की सुविधा उसी बूथ पर दी जाएगी
  • Chief Minister: Arvind Kejriwal
  • Lieutenant Governor: Anil Baijal

12. हाल ही में ओडिशा के प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और शिक्षाविद का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
- प्रोफेसर राधामोहन


13. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा "मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना" का शुरूआत किया गया है?
- राजस्थान
  1. इस योजना के तहत कृषि कार्य में आए बिजली बिल पर छूट प्रदान की जाएगी
  • Rajasthan
  • Capital: Jaipur
  • CM: Ashoke Gehlot
  • Governor: Kalraj Mishra

14. हाल ही में किसे "एशिया पेसिफिक उत्पादकता चैंपियन पुरस्कार" से पुरस्कृत किया गया है?
- आर. एस. सोढ़ी
  • आर. एस. सोढ़ी, गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (अमूल) के प्रबंध निदेशक हैं
  • यह पुरस्कार एशिया प्रशांत क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के प्रयास के लिए दिया जाता है





Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts