Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 10 June 2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |




1. हाल ही में जारी "QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022" में किस यूनिवर्सिटी ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)
  • शोध-अनुसंधान के क्षेत्र में भारत का 'IISc Bangalore' पूरी दुनिया में शीर्ष स्थान हासिल किया है
  • सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में भारत के तरफ से 'IIT Bombay' 177वी रैंक तथा 'IIT Delhi' को 185वी रैंक और 'IISc Bangalore' को 186वी रैंक प्राप्त हुई है

2. हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट सिखाने के लिए कौनसी क्रिकेट कोचिंग पोर्टल लॉन्च किया है?
- CRICURU
  • यह भारत की पहली AI-enabled कोचिंग वेबसाइट है जो नए युवा खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रुप से क्रिकेट सीखने का मौका देगा

3. हाल ही में कौनसा देश बिटकॉइन को लीगल टेंडर का दर्जा देने वाला विश्व का पहला देश बन गया है?
- El Salvador
  • El Salvador
  • Capital: San Salvador
  • Currency: US Dollar

4. इंडिया-थाईलैंड की समन्वित गस्ती अभ्यास "Indo-Thai CORPAT" का 31वां संस्करण कहां पर शुरू किया गया है?
- अंडमान सागर
  • इस अभ्यास में भारतीय नौसेना और थाईलैंड की रॉयल थाई नौसेना भाग लेगी

5.  हाल ही में भारत सरकार द्वारा LIC के चेयरमैन का कार्यकाल अगले 9 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है, उनका नाम क्या है?
- M R Kumar
  • LIC: Life Insurance Corporation of India
  • Established: 01 September 1956
  • HQ: Mumbai
  • Chairman: M R Kumar

6. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर के जाने-माने भारतीय बॉक्सर का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- Dingko Singh
  • Dingko Singh, मणिपुर राज्य से संबंध रखते थे

7. हाल ही में कौन असम का सातवां राष्ट्रीय उद्यान बन गया है?
- Dihing Patkai
  • हाल ही में 'रायमोना राष्ट्रीय उद्यान' असम का छठा राष्ट्रीय उद्यान बना है
  • इससे पहले असम में पांच राष्ट्रीय उद्यान इस प्रकार हैं: Kaziranga, Manas, Nameri, Orang & Dibru-Saikhowa
  • इसके साथ ही असम भारत का तीसरा सबसे अधिक राष्ट्रीय उद्यान वाला राज्य बन गया
  • मध्य प्रदेश 12 राष्ट्रीय उद्यानों के साथ पहले स्थान पर तथा अंडमान-निकोबार 9 राष्ट्रीय उद्यानों के साथ दूसरे स्थान पर है

8. 'द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट' के द्वारा जारी रिपोर्ट 'ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स' में कौनसा शहर दुनिया का सबसे अच्छा रहने योग्य शहर बन गया है?
- ऑकलैंड
  • ऑकलैंड, न्यूजीलैंड के सुंदर और बड़े शहरों में से एक है
  • New Zealand
  • Capital: Wellington
  • Currency: New Zealand Dollar
  • PM: Jacinda Ardern

9. हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश ने राज्य की सभी नौकरियां निवासियों के लिए आरक्षित कर दिया है?
- लद्दाख
  • लद्दाख का उपराज्यपाल: राधा कृष्ण माथुर

10. हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा छोटे एवं लघु विक्रेताओं और कारीगरों की सहायता हेतु कौन सी ऋण योजना का शुरूआत किया गया है?
- जगन्नाथ थोड़ू योजना
  1. जगन्नाथ थोड़ू योजना, एक ब्याज मुक्त ऋण योजना है
  • Andhra Pradesh
  • CM: Y. S. JaganMohan Reddy
  • Capital: 1. Amaravati 2. Visakhapatnam 3. Kurnool
  • Governor: Biswabhusan Harichandan

11. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के किस उप-गवर्नर का कार्यकाल 2 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है?
- महेश कुमार जैन
  • RBI HQ: Mumbai
  • Established: 1 अप्रैल 1935
  • Nationalisation: 01 January 1949
  • Governor : शक्तिकांत दास(25th)
  • Deputy Governor: 1. महेश कुमार जैन 2. माइकल देवव्रत पात्रा 3. एम राजेश्वर राव 4. T Rabi Sankar

12. कर्नाटका से वरिष्ठ भाजपा नेता का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
C M Udasi

13. हाल ही में जाने-माने बंगाली फिल्म निर्माता और कवि का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
- बुद्धदेव दासगुप्ता

14. हाल ही में किस भारतीय अमेरिकी अभिनेत्री ने '54वें  ह्यूस्टन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में 'Gold Remy Award' जीता है?
- लक्ष्मी देवी
  • यह पुरस्कार फिल्म "When the Music Changes" के लिए उनके निर्देशन के लिए दिया गया है

15. हाल ही में कौनसे भारतीय फुटबॉलर दूसरे सबसे अधिक सक्रिय अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं?
सुनील छेत्री
  • अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम सुनील छेत्री ने हासिल किया है



Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts