Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 09-10/05/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |



1. हाल ही में किस राज्य द्वारा गांव में कोरोनावायरस मामलों का पता लगाने के लिए "डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग ड्राइव" शुरू किया है?
- हरियाणा
  • Haryana
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Manohar Lal Khattar
  • Governor: Satyadev Narayan Arya


2. हाल ही में किसने स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स 2021 जीता है?
- लुईस हैमिल्टन
  • लुईस हैमिल्टन, ब्रिटेन के मर्सिडीज ड्राइवर है
  • यह पुरस्कार उनके द्वारा लगातार पांचवीं बार अपने नाम किया गया है

3. हाल ही में जारी पुस्तक "एलीफैंट इन द वोम्ब" किसके द्वारा लिखा गया है?
- कल्कि कोचलीन
  • कल्कि कोचलीन, जाने-माने बॉलीवुड अभिनेत्री है

4. हाल ही में ट्विटर के द्वारा उपयोगकर्ताओं को पैसा भेजने के लिए कौन सी सुविधा की शुरुआत किया गया है?
- टिप जार
  • Twitter
  • Established: 21 March 2006
  • HQ: San Francisco, California, USA
  • CEO: Jack Dorsey


5. हाल ही में किसने "मैडन  मैड्रिड ओपन महिला एकल 2021"  खिताब अपने नाम किया है?
- एरीना सबैलेंका
  • एरीना सबैलेंका, बेलारूस की जानी-मानी टेनिस खिलाड़ी है
  • यह किताब ऑस्ट्रेलिया की विश्व की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी को हराकर अपने नाम किया

6. हाल ही में "मैडन मैड्रिड ओपन पुरुष एकल" खिताब किसने अपने नाम किया है?
- Alexander Zverev
  • Alexander Zverev, जर्मनी के जाने-माने टेनिस खिलाड़ी है

7. हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था ने कोयला खनन तेल और प्राकृतिक गैस उत्पादन को वित्त पोषण नहीं करने का फैसला लिया है?
- एशियन डेवलपमेंट बैंक
  • ADB: Asian Development Bank
  • Established: 1966
  • HQ: Mandaluyong, Manila, Philippines
  • President: Masatsugu Asakawa


8. हाल ही में 'Knight Frank' के द्वारा जारी "ग्लोबल प्राइम रेजिडेंशियल इंडेक्स" में किस शहर ने पहला स्थान प्राप्त किया है?
- Shenzhen
  • Shenzhen, चीन का एक शहर है
  • इस सूची में भारत के तरफ से दिल्ली 32वे तथा मुंबई 36वे स्थान पर है
  • 'Knight Frank', लंदन का एक प्रॉपर्टी कंसलटेंट कंपनी है


9. हाल ही में आयुष मंत्रालय के द्वारा COVID-19 रोगियों के लिए कौन सी दवा वितरित करने के लिए अभियान शुरू किया गया है?
- Ayush-64
  • आयुष मंत्री: श्रीपद येसो नाईक

10. हाल ही में 'इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन' (INTERPOL) के द्वारा सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए कौन सी मोबाइल एप लांच की गई है?
- ID-Art
  • INTERPOL: The International Criminal Police Organization
  • Established: 7 सितंबर 1923
  • HQ: Lyon, France


11. हाल ही में किस राज्य के द्वारा "मुख्यमंत्री कोविद-19 उपचार योजना" का शुरूआत किया गया है?
- मध्य प्रदेश
  • Madhya Pradesh
  • MP Capital: Bhopal
  • CM: Shivraj Singh Chauhan
  • Governor: Anandiben Patel

12. हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के द्वारा विद्यार्थियों के लिए कौन सी एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है?
- 'Dost For Life'
  • यह मोबाइल एप्लीकेशन विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को कम करने और उचित मार्गदर्शन देने के लिए लॉन्च किया गया है

13. हाल ही में किसके द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए "कोवि वैन हेल्पलाइन" की शुरूआत की गई है?
- दिल्ली पुलिस
  • Delhi
  • Chief Minister: Arvind Kejriwal
  • Lieutenant Governor: Anil Baijal

14. हाल ही में किसे 'FICCI FLO' का 38वा चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
- उज्वला सिंघानिया
  • FICCI: Federation of Indian Chamber of Commerce & Industry
  • FLO: FICCI Ladies Organisation
  • FICCI Established: 1927
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: Uday Shankar

15. हाल ही में किस वित्तीय कंपनी के द्वारा "सावधान रहे सेफ रहे" जागरूकता अभियान लॉन्च किया गया है?
- Bajaj Finserv
  • यह अभियान ग्राहकों को फ्रॉड से बचने के लिए शुरू किया गया है

16. हाल ही में जाने-माने स्वतंत्रता सेनानी का निधन हो गया है उनका नाम क्या है?
- लालती राम

17. हाल ही में किस पर्वतारोही ने माउंट एवरेस्ट पर 25 बार चढ़ाई कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है?
- कामी रीता
  • कामी रीता, नेपाल के जाने-माने पर्वतारोही है
  • माउंट एवरेस्ट दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है
  • माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848.86 मीटर है, इसमें 86 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हाल ही में दर्ज की गई है

18. हाल ही में किस भारतीय बॉलीवुड अभिनेता ने "न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल" में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है?
- अनुपम खेर

19. हाल ही में 'BCCI Scorer' का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- K.K. Tiwari
  • BCCI: Board of Control for Cricket in India
  • Established: 04 December 1928
  • President: Saurav Ganguly
  • Secretary: Jai Shah

20. हाल ही में जाने-माने हॉकी खिलाड़ी का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
- रविंद्र पाल सिंह

21. भारतीय क्रिकेट टीम में पहली बार किसी पारसी खिलाड़ी को शामिल किया गया है, उनका नाम क्या है?
- Arzan Nagwaswalla
  • ICC-International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO: Manu Sawhney

22. हाल ही में जाने-माने मूर्तिकार और राज्यसभा सांसद का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- रघुनाथ मोहपात्रा


23. हाल ही में जाने-माने हॉकी खिलाड़ी का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
- महाराज कृष्णन कौशिक

24. हाल ही में असम राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ लिया है?
- हिमंता बिस्वा सरमा
  • Assam
  • Capital: Dispur
  • CM: Himanta Biswa Sarma
  • Governor: Prof. Jagdish Mukhi

25. हाल ही में "मदर्स डे" किस दिन मनाया गया?
- 9 मई
  • यह दिवस प्रत्येक वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है

Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts