Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 07-05-2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |




1. किस राज्य ने वर्षा के जल को संरक्षित कर भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए "Forest Ponds" बनाने का फैसला किया है?
- हिमाचल प्रदेश
  • Himachal Pradesh
  • Capital: Shimla (Summer), Dharamshala (Winter)
  • CM: Jai Ram Thakur
  • Governor: Bandaru Dattatreya


2. हाल ही में किस दिन सीमा सड़क संगठन (BRO) का स्थापना दिवस मनाया गया?
- 7 मई
  1. BRO, का यह 61वा स्थापना दिवस है
  2. BRO, रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है
  3. यह भारत के पड़ोसी देशों के साथ रोड नेटवर्क का विकास और मेंटेनेंस करता है
  • BRO: Boarder Road Organisation
  • Established: 07 May 1960
  • Director General: Lt. Gen. Rajeev Chaudhary

3. अगले माह (June) में जारी होने वाली पुस्तक "द बेंच" किसके द्वारा लिखा गया है?
- मेघन मार्कले
  • मेघन मार्कले, ब्रिटिश रॉयल फैमिली में प्रिंस हैरी के पत्नी है

4. हाल ही में भारत की कौन सी कंपनी "100 मजबूत भारतीय कंपनियों" की सूची में शामिल हो गया है?
- SAIL
  • SAIL: Steel Authority of India Limited
  • Established: 19 January 1954
  • Chairman: Soma Mandal (1st women chairman of SAIL)


5. हाल ही में तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ लिया है?
M.K. Stalin
  1. M.K. Stalin is the head of DMK Party
  2. DMK: Dravida Munnetra Kazhagam
  • Tamil Nadu
  • Capital: Chennai
  • CM: MK Stalin
  • Governor: Banwarilal Purohit

6. हाल ही में किसे "अलाइन पैच ग्लोबल विजन पुरस्कार" देने का घोषणा किया गया है?
- गीता मित्तल
  • गीता मित्तल, जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश है
  • यह पुरस्कार "इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वूमेन जज" (IAWJ) के द्वारा प्रदान किया जाता है

7. देश की दिग्गज तेल और गैस कंपनियां (Indian Oil, ONGC, BPCL, HPCL & Gail) किस धार्मिक स्थल को "स्प्रिचुअल स्मार्ट हिलटाउन" बनाने के लिए समझौता किया है?
- श्री बद्रीनाथ धाम
  1. श्री बद्रीनाथ धाम, उत्तराखंड में स्थित है

8. केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी के नए मुख्यमंत्री के रूप में कौन शपथ लेंगे?
- N Rangasamy
  • पुदुचेरी में इस बार भारतीय जनता पार्टी और एनआर कांग्रेस के गठबंधन से सरकार पहली बार बनाई जा रही है

9. हाल ही में चीन द्वारा कौन सी 'रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया?
- Yaogan-34
  1. यह सैटेलाइट कृषि संबंधित विभिन्न पूर्वानुमान और लैंड सर्वे में सहयोग करेगा
  • China Capital: Beijing
  • Currency: Yuan or Renminbi
  • President: Xi Jinping

10. रेटिंग एजेंसी "फिच सॉल्यूशन" ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत का विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
- 9.5%

11. 'G20 टूरिज्म मिनिस्टर मीटिंग 2021' कहां पर संपन्न हुआ?
- इटली
  1. भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के द्वारा आभासी तरीके से किया गया
  • Italy
  • Capital: Rome
  • Currency: Italian Lira
  • PM: Mario Draghi

12. हाल ही में किस शैक्षणिक संस्थान द्वारा देश में चल रहे ऑक्सीजन की समस्या को पूरा करने के लिए "Mission Bharat O2" लांच किया गया है?
- IIT Kanpur

13. भारत की कौन सी फार्मास्यूटिकल कंपनी यूनाइटेड किंगडम में अपने 'वैक्सीन कारोबार' का विस्तार करने का फैसला किया है?
- सिरम इंस्टीट्यूट
  • सीरम इंस्टीट्यूट, यूनाइटेड किंगडम में 240 मिलीयन यूरो निवेश करेगा
  • सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ: अदार पूनावाला

14. हाल ही में RBI ने किस बैंक को आरबीआई एक्ट की दूसरी अनुसूची (Second Schedule of RBI Act) से बाहर कर दिया है?
- लक्ष्मी विलास बैंक
  • वैसे बैंक जो 'Second Schedule of RBI Act' मैं शामिल होते हैं अनुसूचित कमर्शियल बैंक कहे जाते हैं

15. 'हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन' (HSIIDC), फरीदाबाद में व्यापार और विनिवेश को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
- World Trade Centre (WTC)
  • Haryana
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Manohar Lal Khattar
  • Governor: Satyadev Narayan Arya

16. हाल ही में जाने-माने बॉलीवुड अभिनेत्री का निधन हो गया है उनका नाम क्या है?
- अभिलाषा पाटिल
  • सुशांत सिंह राजपूत का फिल्म छिछोरे, गुड न्यूज़, बद्रीनाथ की दुल्हनिया आदि फिल्मों में अभिनय किए थे

17. नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट (eNAM) ने ऑनलाइन भुगतान को आसान बनाने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है?
- Kotak Mahindra Bank

18. हाल ही में जाने-माने राजनेता और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) पार्टी के संस्थापक का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- अजीत सिंह
  • वे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुत्र थे

19. हाल ही में किस जाने-माने तमिल अभिनेता का निधन हो गया है?
- पांडू

20. हाल ही में 'विश्व एथलेटिक्स दिवस 2021' किस दिन मनाया गया?
- 5 मई
  • यह दिवस प्रत्येक वर्ष मई महीने में किसी भी संभावित दिन को मनाया जाता है
  • उद्देश्य: खेलों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना और युवाओं के बीच खेल के महत्व को फैलाना


Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts