Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 21/05/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |






1. हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड (HUL) के द्वारा Covid-19 रोगियों की सहायता के लिए असम में कौन सा मिशन लॉन्च किया है किया गया है?
- Mission HO2PE
  • Assam
  • Capital: Dispur
  • CM: Himanta Biswa Sarma
  • Governor: Prof. Jagdish Mukhi

2. हाल ही में किस दिन " राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस" मनाया गया?
- 21 मई
  • यह दिवस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर मनाया जाता है

3. हाल ही में RBI ने ऑनलाइन वॉलेट्स के पैसे 'ATM और पॉइंट ऑफ सेल टर्मिनल' के द्वारा निकालने का अनुमति दे दिया है, वर्तमान में आरबीआई के गवर्नर कौन है?
- शक्तिकांत दास
  1. विभिन्न ऑनलाइन वॉलेट्स जैसे- Amazon Pay, Ola Money, Mobikwik, Delhi Metro Card, PhonePe इत्यादि में रखे गए मुद्रा को ATM या पॉइंट ऑफ सेल से निकाला जा सकता है
  2. प्रत्येक महीने में ₹10000 की सीमा तथा ₹2000 प्रत्येक ट्रांजैक्शन निकाला जा सकता है
  • RBI HQ: Mumbai
  • Established: 1 अप्रैल 1935
  • Nationalisation: 01 January 1949
  • Governor : शक्तिकांत दास(25th)
  • Deputy Governor: 1. महेश कुमार जैन 2. माइकल देवव्रत पात्रा 3. एम राजेश्वर राव 4. T Rabi Sankar

४.हाल ही में कौन "विश्व कोरियोग्राफी अवार्ड 2020" जीतने वाला पहला भारतीय बन गया है?
- सुरेश मुकुंद
  • इस पुरस्कार को ऑस्कर ऑफ डांस भी कहा जाता है

5. हाल ही में किस दिन "अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस" मनाया गया?
- 21 मई
  • इस दिवस का उद्देश्य चाय उत्पादकों और चाय बागान में काम कर रहे श्रमिकों की स्थिति को सुधारने का प्रयास करना है

6. Covid-19 संक्रमण के कारण किस खेल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है?
- एशिया कप
  1. एशिया कप T20 टूर्नामेंट, अगले महीने (जून) में श्रीलंका में आयोजित होने वाला था
  • ICC-International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO: Manu Sawhney

7. हाल ही में "संवाद और विकास के लिए विश्व सांस्कृतिक विविधता दिवस" (World Day for Cultural Diversity for Dialogue and Development) किस दिन मनाया गया?
- 21 मई
  • UNESCO: United Nations Educational, Scientific and Cultural organization
  • Established: 16 November 1945, First session: 04 November 1946
  • HQ: Paris, France
  • Director General: Audrey Azoulay

8. हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ऑनलाइन खाता खोलने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) किसके साथ समझौता किया है?
- HyperVerge
  1. HyperVerge, अमेरिका का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी है
  • SBI: State Bank of India
  • HQ: Mumbai
  • Established: 01 July 1955
  • Chairman: Dinesh Kumar Khara

9. हाल ही में किस राज्य ने "ब्लैक फंगस" को महामारी घोषित किया है?
- राजस्थान
  • Rajasthan
  • Capital: Jaipur
  • CM: Ashoke Gehlot
  • Governor: Kalraj Mishra

10. हाल ही में "51वां हस्तशिल्प और उपहार मेला" का उद्घाटन कहां किया गया?
- दिल्ली

11. हाल ही में RBI ने बाजार नियमों के उल्लंघन के आरोप में किस कंपनी पर ₹14 लाख का दंड लगाया है?
- Biocon
  • Biocon, भारत के बड़ी बायोफार्मास्यूटिकल कंपनियों में से एक है

12. हाल ही में किस देश ने 'पॉलीथिलीन प्लास्टिक' के आयात पर पूर्ण रूप से रोक लगा दिया है?
- तुर्की
  • Turkey Capital: Ankara
  • Currency: Turkish Lira


Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts