Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 19/05/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |






1. Covid-19 रोगियों की पहचान करने के लिए किस राज्य के द्वारा 'HIT Covid App' लॉन्च किया गया है?
- बिहार
  • HIT: Home Isolation Tracking
  • Bihar
  • Capital: Patna
  • CM: Nitish Kumar
  • Governor: Phagu Chauhan

2. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के द्वारा मैंस टेस्ट टीम रैंकिंग जारी किया गया, इसमें किस देश ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
- भारत
  1. 13 मई को जारी इस सूची में न्यूजीलैंड दूसरे तथा इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है
  • ICC-International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO: Manu Sawhney

3. बलजीत कौर और गुणबाला शर्मा किस पर्वत पर चढ़ने वाले पहले भारतीय महिला बन गए हैं?
- Mount Pumori
  • बलजीत कौर, हिमाचल प्रदेश तथा गुणबाला शर्मा, राजस्थान के निवासी हैं

4. हाल ही में ईरान के द्वारा अपना खुद का सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर किस नाम से लॉन्च किया गया है?
- 'Simorgh'
  • Iran
  • Capital: Tehran
  • Currency: Iranian rial

5. हाल ही में भारत का पहला 'कृषि निर्यात सुविधा केंद्र' कहां शुरू किया गया है?
- पुणे
  1. यह नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) तथा मराठा चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर (MCCIA) के सहयोग से शुरू किया गया है
  • Maharashtra
  • Capital: Mumbai
  • CM: Uddhav Thackeray
  • Governor: Bhagat Singh Koshyari

6. हाल ही में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व प्रेसिडेंट का निधन हो गया है उनका नाम क्या है?
- के.के. अग्रवाल
  • कृष्ण कुमार अग्रवाल पद्मश्री से भी पुरस्कृत किए जा चुके थे

7. हाल ही में कौन मिक्स मार्शल आर्टिस्ट (MMA) वर्ल्ड चैंपियन जीतने वाले पहले भारतीय-कनाडियन बन गए हैं?
- अर्जन सिंह भुल्लर

8. Covid-19 के कारण लॉकडाउन के दौरान गरीबों को खाना देने के लिए किस राज्य सरकार ने "सामुदायिक रसोईघर पहल" की शुरुआत किया है?
- बिहार
इस पहल के तहत राज्य के सभी 38 जिलों में 432 'सामुदायिक किचन' चलाए जा रहे हैं जिसके द्वारा जरूरतमंद लोगों को शुद्ध भोजन कराया जा सके
  • Bihar
  • Capital: Patna
  • CM: Nitish Kumar
  • Governor: Phagu Chauhan

9. हाल ही में जाने-माने तमिल लेखक और फोक आर्टिस्ट का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- Ki. Rajanarayan

10. उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPII) के द्वारा अप्रैल 2021 के लिए जारी रिपोर्ट के अनुसार थोक मूल्य सूचकांक (WPI) मुद्रास्फीति बढ़कर कितने प्रतिशत हो गई है?
- 10.49%

11. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता का हाल ही में निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- चमन लाल

12. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में Covid-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए "कोरोना मुक्त पिंड अभियान" की शुरुआत किया गया है?
- पंजाब
  • Punjab
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Captain Amarinder Singh
  • Governor: V.P. Singh Badnore


13. जनजातीय स्कूलों को डिजिटल बनाने के लिए जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने किसके साथ समझौता किया है?
- माइक्रोसॉफ्ट
  1. इस समझौते के तहत आदिवासी क्षेत्रों में चल रहे एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों को डिजिटल किया जाएगा
  2. जनजातीय मामलों के मंत्री: अर्जुन मुंडा
  • Microsoft CEO: Satya Nadella
  • Established: 04 April 1975
  • Head Quarter: Redmond, Washington, US




Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts