Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 18/05/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |






1. हाल ही में किस दिन "विश्व एड्स वैक्सीन दिवस" मनाया गया?
- 18 मई
  • यह दिवस HIV संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन की जरूरत को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 18 मई को मनाया जाता है
  • पहला 'विश्व एड्स वैक्सीन दिवस' 18 मई 1998 को मनाया गया था
  • विश्व एड्स दिवस: 1 दिसंबर

2. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में Covid-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए "कोरोना मुक्त पिंड अभियान" की शुरुआत किया गया है?
- पंजाब
  • Punjab
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Captain Amarinder Singh
  • Governor: V.P. Singh Badnore


3. नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) ने किस खिलाड़ी के नाम पर "करीम अब्दुल-जब्बार सोशल जस्टिस चैंपियन अवार्ड" देने का शुरुआत किया है?
- करीम अब्दुल-जब्बार
  • करीम अब्दुल-जब्बार, अमेरिका के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी और सामाजिक कार्यकर्ता है


4. हाल ही में "अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस" किस दिन मनाया गया?
- 18 मई
  • Theme 2021: The Future of Museum: Recover and Reimagine

5. हाल ही में किसे भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया गया है?
- शिव सुंदर दास
  • BCCI: Board of Control for Cricket in India
  • Established: 04 December 1928
  • President: Saurav Ganguly
  • Secretary: Jai Shah

6. हाल ही में अमेजन इंडिया द्वारा किस नाम से वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च किया गया है?
- miniTV
  • Amazon
  • Established: 05 July 1994
  • HQ: Bellevue, Washington, United States
  • CEO: Jeff Bezos

7. हाल ही में किस भारतीय अमेरिकी नागरिक को व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है?
- नीरा टंडन

8. हाल ही में किसे "अंतरराष्ट्रीय अजेय स्वर्ण पदक 2021" से सम्मानित किया गया है?
- रमेश पोखरियाल निशंक
  • यह पुरस्कार उन्हें मानवता के लिए उत्कृष्ट सेवा, लेखन और अन्य समाज कल्याण के प्रतिबद्धता के लिए प्रदान किया गया
  • रमेश पोखरियाल निशंक: केंद्रीय शिक्षा मंत्री

9. हाल ही में किसे "नाइस्मिथ मेमोरियल बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम" में शामिल किया गया है?
- कोबे ब्रायंट
  • कोबे ब्रायंट, एक अमेरिकी प्रोफेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी थे जिनका वर्ष 2020 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई

10. हाल ही में किस राज्य ने "ब्लैक फंगस" को अधिसूचित रोग घोषित किया है?
- हरियाणा
  • Haryana
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Manohar Lal Khattar
  • Governor: Satyadev Narayan Arya

11. हाल ही में 'सेटेलाइट इंटरनेट सेवा' प्रदान करने के लिए 'गूगल क्लाउड' ने किसके साथ समझौता किया है?
- स्पेसएक्स
  1. SpaceX
  2. Established: 06 May 2002
  3. HQ: Hawthorne, California, United States
  4. Founder & CEO: Elon Musk
  • Google
  • Established: 04 September 1998
  • HQ: Mountain View, California, United States
  • CEO: Sundar Pichai (Indian)😎

12. हाल ही में किस शिक्षण संस्थान ने "पोर्टेबल इको-फ्रेंडली मोबाइल शमशान प्रणाली" विकसित किया है?
- IIT रोपड़

13. हाल ही में जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार और फाइनेंशियल एक्सप्रेस अखबार के संपादक का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- सुनील जैन

14. हाल ही में "विश्व कृषि पर्यटन दिवस" किस दिन मनाया गया?
- 16 मई
  • यह दिवस पर्यटकों को कृषि कार्य संबंधित जानकारियों से अवगत कराने हेतु मनाया जाता है

15. हाल ही में केरल एवं बिहार के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता का निधन हो गया उनका नाम क्या है?
- आर.एल. भाटिया

16. हाल ही में इंग्लैंड के जाने-माने क्रिकेटर ने सन्यास लेने का घोषणा किया है, उनका नाम क्या है?
- हैरी गुरनी
  • ICC-International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO: Manu Sawhney

17. हाल ही में किसे माली का प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा नियुक्त किया गया है?
- Moctor Ouane
  • Mali Capital: Bamako
  • Currency: West African CFA Franc

18. हाल ही में जम्मू-कश्मीर सरकार के द्वारा राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कितनी राशि आवंटित की है?
- तीन करोड़
  • Jammu & Kashmir
  • J&K उपराज्यपाल: मनोज सिन्हा
  • J & K Capital: 1. Jammu (Winter) 2. Srinagar (Summer)



Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts