Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 15/05/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |





1. हाल ही में 'अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस' किस दिन मनाया गया?
- 15 मई
  • Theme 2021: "परिवार और नई तकनीक" (Family and New Technologies)

2. फार्च्यून पत्रिका द्वारा विश्व के 50 बड़े नेताओं की सूची में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
- जैसिंडा अर्डर्न
  • जैसिंडा अर्डर्न, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री है
  • इस सूची में भारत के तरफ से 'सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया'  के सीईओ 'अदार पूनावाला' 10वें स्थान पर एकमात्र भारतीय हैं
  • फार्च्यून पत्रिका एक अमेरिकी मैगजीन है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है

3. हाल ही में पंजाब सरकार ने राज्य का 23वा जिला बनाने का घोषणा किया, इस जिले का नाम क्या है?
- मलेरकोटला
  • Punjab
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Captain Amarinder Singh
  • Governor: V.P. Singh Badnore

4. हाल ही में जाने-माने एयरलाइंस कंपनी "GoAir" ने खुद को रीब्रांड कर, नया नाम क्या रखा है?
- 'Go First'
  • New Tagline: 'You Come First'

5. हाल ही में एयरटेल पेमेंट बैंक ने निवेशकों के लिए सोना में निवेश करने के लिए कौन सा प्लेटफार्म लॉन्च किया है?
- DigiGold
  • Airtel Payment Bank
  • Established: 2017
  • HQ: New Delhi
  • MD & CEO: Anubrata Biswas

6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने Covid-19 की तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए "मिशन ऑक्सीजन" की शुरुआत किया है?
- महाराष्ट्र
  • Maharashtra
  • Capital: Mumbai
  • CM: Uddhav Thackeray
  • Governor: Bhagat Singh Koshyari

7. 'रग्बी वर्ल्ड कप 2021' का आयोजन अब 2022 में कहां आयोजित करने का घोषणा किया गया है?
- न्यूजीलैंड
  1. महिला और पुरुष दोनों खेल न्यूजीलैंड में ही आयोजित किए जाएंगे
  • New Zealand
  • Capital: Wellington
  • Currency: New Zealand Dollar
  • PM: Jacinda Ardern

8. प्रीमियर लीग 2020-21 का खिताब किस टीम ने जीता है?
- मैनचेस्टर सिटी
  • मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर यह खिताब अपने नाम किया
  • प्रीमियर लीग का यह 29वा संस्करण है जो फुटबॉल खेल से संबंधित ब्रिटिश पेशेवर लीग है

9. हाल ही में किसने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी 'माउंट एवरेस्ट' पर लगातार दो बार चढ़ाई करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
- मिंगमा तेनजी शेरपा
  • मिंगमा तेनजी शेरपा, नेपाल की जानी-मानी पर्वतारोही है
  • माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848.86 मीटर है, इसमें 86 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हाल ही में दर्ज किया गया है

10. हाल ही में किसे "Whitley Awards 2021" से सम्मानित किया गया है?
- Nuklu Phom
  • Nuklu Phom, नागालैंड का जाने-माने पर्यावरण संरक्षणविद है
  • यह पुरस्कार यूनाइटेड किंगडम का "Whitley Fund for Nature" के द्वारा प्रदान किया जाता है

11. हाल ही में किसे सुरीनाम के लिए भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है?
- एस. बालाचंद्रन
  • Suriname
  • Capital: Paramaribo
  • Currency: Suriname Dollar

12. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के 'आयुष डिवीजन' द्वारा Covid-19 से जूझ रहे रोगियों की सहायता के लिए कौन सी पहल की शुरुआत किया गया है?
- 'आयुष घर द्वार'
  • Himachal Pradesh
  • Capital: Shimla (Summer), Dharamshala (Winter)
  • CM: Jai Ram Thakur
  • Governor: Bandaru Dattatreya

Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts