Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 17-03-2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है |
जल्द ही इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी उपलब्ध कराया जाएगा जो सबसे अलग अंदाज में होगा |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |




1. हाल ही में किस भारतीय को 'इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
- कौशल्या शंकर

2. हाल ही में जारी पुस्तक "माय लाइफ इन फुल: वर्क, फैमिली एंड आवर फ्यूचर" के लेखक कौन है?
- इंदिरा नूयी (पेप्सीको की पूर्व सीईओ)

3. हाल ही में किस फुटबॉल क्लब के द्वारा ISL 2020-21 का खिताब जीता गया है?
- Mumbai City FC
  1. एटीके मोहन बागान FC को हराकर
  • ISL 2021-2021:
  • गोल्डन बॉल अवॉर्ड (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी): रॉय कृष्णा
  • गोल्डन बूट अवॉर्ड (सर्वाधिक गोल करने वाला): इगोर अंगुलो
  • गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर०): अरविंदम भट्टाचार्य

4. एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 की मेजबानी किस देश के द्वारा किया जाएगा?
- भारत
  • AIBA: The International Boxing Association
  • Established: 1946
  • HQ: Lausanne, Switzerland

5. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने किस क्रिकेट खिलाड़ीयों पर मैच फिक्सिंग के आरोप में 8 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है? 
- मोहम्मद नावेद (UAE) & शमन अनवर (UAE)
  • ICC-International Cricket Council
  • ICC HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • ICC Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO: Manu Sawhney

6. हाल ही में किस टेलीकॉम उपकरण निर्माता के द्वारा '5G रेडियो साधन' विकसित करने का घोषणा किया गया है?
- नोकिया
  • नोकिया फिनलैंड की कंपनी है

7. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित कर दिया गया है?
- अल सल्वाडोर
  • WHO: World Health Organization
  • Established: 7 April 1948
  • HQ: Geneva Switzerland
  • President: Tedros Adhanom

8. हाल ही में किस देश के द्वारा अपने 'सूचना मंत्रालय' का नाम बदलकर 'सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय' करने का फैसला किया गया है?
- बांग्लादेश
  • Bangladesh
  • Capital: Dhaka
  • PM: Sheikh Hasina
  • President: Abdul Hamid

9. हाल ही में ऑडियो कैसेट टेप के अविष्कारक का निधन हो गया है उनका नाम क्या है?
- लोउ ओटेंस

10. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने आईपीओ आवेदन के लिए तीव्र और आसान भुगतान के लिए किस ऑनलाइन पेमेंट कंपनी को मंजूरी दी है?
- @PayTm UPI हैंडल
  • SEBI: Securities and Exchange Board of India
  • Established: 12 April 1992
  • HQ: Mumbai
  • Chairperson: Ajay Tyagi

11. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा किस बैंक पर वित्तीय अनियमितताओं के उल्लंघन के कारण मौद्रिक जुर्माना लगाया गया है?
- भारतीय स्टेट बैंक
RBI HQ: Mumbai
  • Established: 1 अप्रैल 1935
  • Nationalisation: 01 January 1949
  • Governor : शक्तिकांत दास(25th)
  • Deputy Governor: 1. महेश कुमार जैन 2. विभु प्रसाद कानूनगो 3. माइकल देवव्रत पात्रा 4. एम राजेश्वर राव

12. हाल ही में भारत-फिनलैंड वर्चुअल समिट का आयोजन किया गया, फिनलैंड के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है?
- सनना मारिन
  • Finland
  • Capital: Helsinki
  • Currency: Euro
  • PM: Sanna Marin

13. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के एक रिपोर्ट के अनुसार 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' को अपनाने के कारण भारत के हथियारों का आयात कितने प्रतिशत कम हो गया है?
- ३३%

14. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा 30 सितंबर 2021 तक भारत में सभी बैंक शाखाओं में चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है, वर्तमान में आरबीआई के गवर्नर कौन है?
- शक्तिकांत दास (25th)

15. केंद्र सरकार के द्वारा देश में अवसंरचना विकास परियोजनाओं के लिए दीर्घकालिक धन जुटाने के लिए कौन सी संस्था स्थापित करने की मंजूरी दी गई है?
- विकास वित्त संस्थान
  • यह संस्थान 20,000 करोड रुपए की प्रारंभिक पूंजी के साथ स्थापित की जा रही है

16. किस मिशन के तहत भारतीय नौसैनिक जहाज 'INS जलाशवा' सहायता के रूप में 1000 टन चावल पहुंचाने के लिए कोमोरोस पहुंचा?
- मिशन सागर- IV

17. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के किस प्रधान सलाहकार ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है?
- पीके सिंहा

18. MG मोटर ने इलेक्ट्रिक और स्वायत्त वाहनों के अनुसंधान के लिए किस शैक्षणिक संस्थान के साथ समझौता किया है?
- IIT दिल्ली

19. महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाने हेतु 'भारत-ब्राजील दक्षिण अफ्रीका वूमेन फोरम' की कौन सी संस्करण की बैठक आयोजित की गई?
- 6th

20. हाल ही में जारी पुस्तक "व्हाट्स अप विद मी" के लेखक कौन हैं?
- टिस्का चोपड़ा (अभिनेत्री और लेखिका)

21. कृषि मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार कौन सा राज्य ड्रिप इरिगेशन के उपयोग में सबसे आगे हैं?
- सिक्किम


22. हाल ही में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के द्वारा कौन सी बुक का ई-वर्जन लांच किया गया?
- "डाउन अंडर द डोम"
  • यह पुस्तक स्वाति पांडे और ऑर्किडा मुखर्जी के द्वारा लिखा गया था

23. हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी का 69 वर्ष में निधन हो गया, वह किस राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते थे?
- भारतीय जनता पार्टी

Read in English>>


Download PDF


Daily Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts