Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 19-03-2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है |
जल्द ही इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी उपलब्ध कराया जाएगा जो सबसे अलग अंदाज में होगा |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |


1. हाल ही में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
- कुलदीप सिंह
  • CRPF: Central Reserve Police Force
  • Established: 27 July 1939
  • HQ: New Delhi

2. हाल ही में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री ने ढाका में 'अमर एकुशी' पुस्तक मेले का उद्घाटन किया, वर्तमान में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री कौन है?
- शेख हसीना
  • Bangladesh
  • Capital: Dhaka
  • PM: Sheikh Hasina
  • President: Abdul Hamid

3. भारत सरकार किस देश के साथ आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 'संयुक्त आयोग' गठित करने का निर्णय लिया है?
- कुवैत
  • Kuwait
  • Capital: Kuwait City
  • Currency: Kuwaiti Dinar

4. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन (ISA) के महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया?
- अजय माथुर
  • ISA: International Solar Alliance
  • Established: 30 November 2015
  • HQ: Gurugram, India

5. हाल ही में कौन सा देश 'अंतरराष्ट्रीय सौर संगठन के संशोधित फ्रेमवर्क में' (ISA) में शामिल हुआ है?
- इटली
  • Italy
  • Capital: Rome
  • Currency: Euro
  • PM: Mario Draghi

६. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग और सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और अमेरिका द्वारा कौन सी पहल की शुरुआत की गई है?
- यूएस इंडिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (USIAI)

7. हाल ही में किसे 'स्टॉप टीवी पार्टनरशिप बोर्ड' का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
- डॉ. हर्षवर्धन (केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री)

8. आयुध निर्माणी दिवस (Ordnance Factory Day) 2021 किस दिन मनाया गया?
- 18 मार्च

9. SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज ने किस बैंक के साथ मिलकर ऑनलाइन ट्रेडिंग सेवा की शुरुआत की है?
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

10. पुस्तक "सेविंग अस: क्लाइमेट साइंटिस्ट्स केस फॉर होप एंड हीलिंग इन ए डीवाईडेड वर्ल्ड" रिलीज होने वाली है, इस पुस्तक के लेखक कौन है?
- कथरीन हयहो

11. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) ने भारत में ट्रैवल एजेंट को "EasyPay" सेवाएं प्रदान करने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है?
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

12. हाल ही में किस पाकिस्तानी क्रिकेटर के नाम पर पाकिस्तान में KRL स्टेडियम का नाम बदला गया है?
- शोएब अख्तर
  • KRL स्टेडियम का नया नाम: शोएब अख्तर स्टेडियम

13. टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले अफगानिस्तानी खिलाड़ी कौन बन गया है?
- हशमतुल्लाह शहीदी

14. क्रेडिट कार्ड में व्यापार को विस्तारित करने के लिए PNB क्रेडिट कार्ड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली कौन सी कंपनी की स्थापना की है?
- PNB कार्ड्स एंड सर्विसेज लिमिटेड
  • PNB HQ: New Delhi
  • PNB's MD & CEO: SS Mallikarjun Rao
  • PNB's Tagline: "The Name You Can Bank upon"

15. कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने ई-कॉमर्स पोर्टल के लिए कौन सी एप लॉन्च की है?
- "भारत ई-मार्केट"

16. हाल ही में किस देश के द्वारा विश्व का सबसे बड़ा 'फ्लोटिंग सोलर फॉर्म' बनाने का घोषणा किया गया है?
- सिंगापुर

17. यूनाइटेड नेशंस इंटरनेशनल चिल्ड्रन इमरजेंसी फंड (UNICEF) के एक रिपोर्ट के अनुसार COVID-19 के कारण 2020 में भारत, दक्षिण एशिया में बाल और मातृ मृत्यु में सबसे बड़ी वृधि दर्ज करेगा, वर्तमान में यूनिसेफ के प्रेसिडेंट कौन हैं?
Henrietta H. Fore
  • UNICEF: United Nation Children’s Fund
  • Established: 11 December 1946
  • President: Henrietta H. Fore

18. आम जनता के साथ संवाद साधने के उद्देश्य से जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कौन सी रेडियो कार्यक्रम का उद्घाटन किया?
- "आवाम की बात"

19. NeoGrowth क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड ने अपना ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया है?
- अजिंक्य रहाणे

20. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में लगभग तीन में से एक महिला शारीरिक और यौन हिंसा का सामना करती है, वर्तमान में विश्व स्वास्थ्य संगठन का अध्यक्ष कौन है?
Tedros Adhanom
  • WHO: World Health Organization
  • Established: 7 April 1948
  • HQ: Geneva Switzerland
  • President: Tedros Adhanom

21. हाल ही में तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मगुफुली का 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, तंजानिया की राजधानी कहां है?
- Dodoma
Currency: Tanzanian shilling



Download PDF


Daily Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts