Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 24-03-2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है |
जल्द ही इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी उपलब्ध कराया जाएगा जो सबसे अलग अंदाज में होगा |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |



1. नई दिल्ली में आयोजित ISSF विश्व कप में भारत के कौन से खिलाड़ी सबसे कम उम्र में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय शूटर बन गए हैं?
- ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (20 वर्षीय)

2. हाल ही में व्यास सम्मान 2020 से किस हिंदी लेखक को सम्मानित करने का घोषणा किया गया है?
- प्रो. शरद पगारे
  • उनके उपन्यास 'पाटलिपुत्र की सम्राज्ञी' के लिए
  • व्यास सम्मान प्रत्येक वर्ष के. के. बिरला फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है

3. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा पशुओं के लिए भारत की पहली सरकारी एंबुलेंस नेटवर्क शुरू किया गया है?
- आंध्र प्रदेश
  • Andhra Pradesh
  • CM: Y. S. JaganMohan Reddy
  • Capital: 1. Amaravati 2. Visakhapatnam 3. Kurnool
  • Governor: Biswabhusan Harichandan

4. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने 'रॉयल लंदन कप 2021' में खेलने के लिए इंग्लैंड की 'लंकाशायर क्रिकेट क्लब' के साथ समझौता किया है?
- श्रेयस अय्यर

5. हाल ही में रूस की अंतरिक्ष एजेंसी के द्वारा सोयूज-2.1a कैरियर रॉकेट से 38 विदेशी उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया, रूसी अंतरिक्ष एजेंसी का नाम क्या है?
- 'रोस्कोस्मोस'
  • इन 38 उपग्रहों में एक उपग्रह ट्यूनीशिया का अपना पहला उपग्रह 'चैलेंज-1 भी है

6. हाल ही में किस देश की एक संस्था के द्वारा दुनिया का पहला 'ज्वालामुखी कटैस्ट्रफी बॉन्ड' शुरू किया गया है?
- डेनिश रेड क्रॉस
  • यह बॉन्ड ज्वालामुखी से संबंधित आपदाओं के समय शीघ्र सहायता प्राप्त करने में सहयोग करेगा
  • Denmark
  • Capital: कोपनहेगन
  • Currency: डेनिश क्रोन

7. शहीद दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा नई दिल्ली में किस क्रांतिकारी महापुरुष के स्मारक का उद्घाटन किया?
- भगत सिंह

8. हाल ही में विश्व क्षय रोग दिवस (World Tuberculosis Day) किस दिन मनाया गया?
- 24 मार्च
  • Theme 2021: 'The Clock is Ticking'

9. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कार्य-विधि संचालन को और आसान और पारदर्शी बनाने के लिए कौनसी पोर्टल की शुरूआत की है?
- ई-टेंडरिंग पोर्टल-PRANIT

10. प्रशासनिक सेवाओं का अनुभव और विशेषज्ञता साझा करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), भारत और स्वतंत्र प्रशासनिक सुधार एवं सिविल सेवा आयोग (IARCSC) किस देश की सिविल सेवा आयोग के साथ समझौता किया है?
- अफगानिस्तान
  • UPSC: Union Public Service Commission
  • Established: 01 October 1926
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: Pradeep Kumar Joshi

11. यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रंस फंड (UNICEF) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व की कितनी जनसंख्या अत्यंत उच्च जल भेधता वाले क्षेत्रों में निवास करती है?
- 1.42 बिलियन (जिसमें 450 मिलियन बच्चे हैं)
  • UNICEF: United Nation Children’s Fund
  • Established: 11 December 1946
  • HQ: New York
  • President: Henrietta H. Fore

12. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में 'जल जीवन मिशन' को तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए किसके साथ समझौता किया गया है?
- डेनमार्क सरकार और UNOPS
  • UNOPS: यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर प्रोजेक्ट सर्विसेज
  • Uttar Pradesh
  • Capital: Lucknow
  • CM: Yogi Aditya Nath
  • Governor: Anandiben Patel

13. नीति आयोग के एक वक्तव्य के अनुसार सरकार के द्वारा भारत को एक सर्कुलर इकोनामी बनाने के लिए एक साथ कितने समितियों की गठन करने का घोषणा किया गया है?
- 11 समितियां
  • NITI Aayog: The National Institution for Transforming India
  • Established: 01 January 2015
  • Chairman: PM of India
  • Vice Chairman: Rajiv Kumar
  • CEO: Amitabh Kant

14. हाल ही में भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पेमेंट सत्यापन के लिए किस देश के साथ समझौता किया गया है?
- जापान
  • Japan
  • Capital: Tokyo
  • Currency: Japanese Yen
  • PM: Yoshihide Suga


Read in English>>


Download PDF


Daily Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts