Daily Current Affairs PDF by Tar Education

Join us via



1. हाल ही में कर्नाटक के बेल्लारी जिले से कुछ क्षेत्र को अलग कर कर्नाटक का 31 वा जिला किस नाम से बनाया गया है ?
- विजयनगर
Karnataka Capital : Bengaluru
CM : B.S.Yediyurappa
Governor : Vajubhai Vala



2. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने खाद्य उत्पादों में इंडस्ट्रियल ट्रांस फैटी एसिड की अनु में मात्रा को 2% तक सीमित करने का फैसला किया है जो 1 जनवरी 2022 से लागू होगा, वर्तमान में यह सीमा कितने प्रतिशत है ?
- 3%
FSSAI : -Food Safety and Standards Authority of India
Established : August 2011
Chairperson : Rita Teaotia
HQ : New Delhi



3. पश्चिम बंगाल का बजट के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कितने रुपए का बजट पेश किया गया है ?
- 2,99,688 करोड़
Capital : कोलकाता
CM : ममता बनर्जी
Governor : जगदीप धनखर



4. जाने-माने थिएटर निर्देशक और स्टेज डिजाइनर बंसी कौल का निधन हो गया, वर्तमान में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSDC) के अध्यक्ष कौन है ?
- परेश रावल
NSDC : National School of Drama
NSDC Established : 1959
NSDC HQ : New Delhi



5. विश्व प्रसिद्ध मुक्केबाज लियोन स्पिंक्स और पूर्व हेविवेट चैंपियन का हाल ही में 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया वह किस देश से संबंध रखते थे ?
- अमेरिका
राष्ट्रपति : जो बिडेन(46th)



6. हाल ही में किसे इंडिगो (IndiGo) के मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer)  नियुक्त किया गया है ?
- Jiten Chopra



7. जाने-माने क्रिकेटर।गेंदबाज एजरा मॉसले का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया वह किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी थे ?
- वेस्टइंडीज



8. हाल ही में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा बागवानी मेला 2021 कहां पर शुरू किया गया ?
- बेंगलुरु, कर्नाटक
Karnataka Capital : Bengaluru
CM : B.S.Yediyurappa
Governor : Vajubhai Vala



9. जानवर और मनुष्य के लिए हानिकारक 27 कीटनाशको पर प्रतिबंध लगाने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है ?
- T P Rajendran



10. भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कि वर्ष 2019-20 के लिए लोकपाल योजनाओं की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार शिकायतों में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है ?
- NBFC के खिलाफ : 387%
बैंकों के खिलाफ : 57.54%



11. PhonePe ने UPI मल्टी बैंक मॉडल पर किस बैंक के साथ साझेदारी की है ?
-Axix Bank
Axix Bank HQ : Mumbai
Tagline : बढ़ती का नाम जिंदगी
CEO : अमिताभ चौधरी



12. विश्व दलहन दिवस (WPD-World Pulses Day) हाल ही में कब मनाया गया ?
-10 फरवरी
Theme of 2021 : सतत भविष्य के लिएपौस्टिक बीज (Nutritious Seeds for a Sustainable Future)



13. हाल ही में भारत सरकार के द्वारा श्रीविलिपुथुर मेघमलाई टाइगर रिजर्व को मंजूरी दे दी है या किस राज्य में है ?
-तमिलनाडु, यह तमिलनाडु का पांचवा टाइगर रिजर्व होगा



14. अफगानिस्तान में काबुल नदी पर शतुत बांध(लालंद्र बांध) के निर्माण के लिए भारत और अफगानिस्तान के बीच समझौता हुआ
-अफगानिस्तान राजधानी : काबुल
मुद्रा : अफगान अफगानी



15. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने MSME ऋण के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
- LoanTap Credit Products
MSME : Micro, Small and Medium Enterprises
Bank of Maharashtra HQ : Pune, Maharashtra



16. हाल ही में किस देश के द्वारा उत्तरी सागर में विश्व का पहला ऊर्जा द्वीप का निर्माण करने का घोषणा किया गया है ?
- डेनमार्क
Capital : कोपनहेगन
Currency : डेनिश क्रोन



17. भारतीय सेना के द्वारा जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में घाटी का सबसे ऊंचा 100 फीट ऊंचे झंडा लगाने की नींव रखी
जम्मू कश्मीर उपराज्यपाल : श्री मनोज सिन्हा



18. भारतीय क्रिकेटर इशांत शर्मा 300 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने
BCCI HQ : Mumbai
BCCI President : Saurav Ganguly



19. हाल ही में सरकार द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय फार्मा उद्योग का बाजार आकार 2030 तक कितने रहने की उम्मीद है ?
- 130 बिलियन यूएस डॉलर
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री : DV Sadanand Gauda


Please Share ThiArticle with other Aspirants🙏🙏


Daily Current Affairs PDF Download



Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here


Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here


Get more General Knowledge(GK) Click Here


Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts