Daily Current Affairs PDF by Tar Education

Join us via


Daily Current Affairs 09-02-202

1. आईसीसी (ICC-International Cricket Council) ने 2023 तक किस शिक्षण स्टार्टअप के साथ वैश्विक साझेदारी की घोषणा की है ?
-BYJU'S
ICC HQ : Dubai, United Arab Emirates
ICC Established : 15June1909
Chairman : Greg Barclay
CEO : Manu Sawhney


2. चाह बगीचा धन पुरस्कार मेला का आयोजन कहा किया गया ?
-गुवाहटी(असम), इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी भाग लिया
राजधानी : दिसपुर
मुख्यमंत्री : सर्वानंद सोनेवाल
राज्यपाल : श्री जगदीश मुखी


3. हाल ही में दिगज क्रिकेटर ब्रूस टेलर का 77 साल की उम्र में निधन हो गया वह किस देश के क्रिकेटर थे ?
- न्यूजीलैंड
Capital : Wellington
Currency : New Zealand Dollar


4. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा नाम से छात्रवृत्ति योजना शुरू करने को मंजूरी दे दी है ?
- दिल्ली सरकार
मुख्यमंत्री : श्री अरविंद केजरीवाल
राज्यपाल : अनिल बैजल


5. हाल ही में राज्यसभा ने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2021 पारित किया वर्तमान में जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल कौन है ?
- मनोज सिन्हा


6. हाल ही में जारी पुस्तक " By Many A Happy Accident: Recollection Of A Life" किसके द्वारा लिखा गया है ?
- पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी


7. CBI का कार्यवाहक प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?
- प्रवीण सिन्हा


8. हाल ही में जारी पुस्तक "Platform Scale For A Post Pandemic World" किसके द्वारा लिखा गया है ?
- संगीत पॉल चौधरी


9. दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने हेतु सरकार द्वारा विधेयक पेश किया गया वर्तमान में आवास और शहरी मामलों के मंत्री कौन हैं ?
- हरदीप सिंह पुरी


10. हाल ही में जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता राजीव कपूर का 58 वर्ष में निधन हो गया वह किस फिल्म से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत किए थे ?
- एक जान है हम(1983), वह जाने-माने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के भाई और फिल्म निर्माता राज कपूर के बेटे थे


11. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पश्चिम बंगाल में चार बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की नींव रखी गई, वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल कौन है ?
- श्री जगदीप धनखर
WB Capital : Kolkata
CM : Mamata Banerjee


12. कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस एक ऑर्बिटल ट्रांसफार्मर व्हीकल का निर्माण कर रहा है जो अन्य छोटे-छोटे उपग्रहों को कई कक्षाओं में घूमने के लिए अंतरिक्ष में टैक्सी का काम करेगा ?
-बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस स्थापना : 2015


13. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा भूमि विवाद के मामलों को सुलझाने के लिए लैंडहोल्डिंग पहचान हेतु 16 अंकों का यूनिकोड जारी करने का घोषणा किया है ?
- उत्तर प्रदेश
राजधानी : लखनऊ(जो की गोमती नदी के किनारे स्थित है)
राज्यपाल : श्रीमती आनंदीबेन पटेल


14. हाल ही में  विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन (World Sustainable Development Summit) 2021 का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
Theme : " भारत जैसा देश वैसा होता थाRedefining Our Common Future:Safe and Secure Environment for All"


15. रक्षा मंत्रालय ने सॉफ्टवेयर परिभाषित रेडियो सामरिक शिप बॉर्न सिस्टम की खरीद हेतु किसके साथ समझौता किया है ?
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(BEL)
BEL(Bharat Electronics Limited) HQ : Bengaluru
रक्षा मंत्री : श्री राजनाथ सिंह


16. हाल ही में देश का कौन सा उच्च न्यायालय की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर डायमंड जुबली वर्ष मनाया ?
- गुजरात उच्च न्यायालय,
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा डाक टिकट का अनावरण भी किया गया


17. किस दिग्गज क्रिकेटर को तीसरा एलन बॉर्डर मेडल से पुरस्कृत किया गया है ?
- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया पूर्व कप्तान)


18. देश की कौन सी सैन्य बल के कोबरा कमांडो यूनिट में पहली महिला टीम शामिल की गई ?
-CRPF
CRPF Established : 28December1949
Director General : A.P.Maheshwari


19. राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के द्वारा जनरल केएस थिमय्या संग्रहालय का उद्घाटन कहां किया गया है ?
- कर्नाटक
 राजधानी : बेंगलुरु
मुख्यमंत्री : B.S.Yediyurappa
राज्यपाल : Vajubhai Vala


20. हाल ही में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह के द्वारा पैकेज्ड ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की नई श्रृंखला और लॉमीकनेक्ट एप लॉन्च किया गया, मणिपुर के राज्यपाल कौन है ?
- डॉक्टर नजमा हेपतुल्ला
राजधानी : इंफाल
स्थापना : 21January1972
 

Please Share This Article with other Aspirants🙏🙏


Daily Current Affairs PDF Download



Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here


Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here


Get more General Knowledge(GK) Click Here


Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts