Daily Current Affairs PDF by Tar Education

Join us via



Daily Current Affairs 07&08-02-2021

1. भारत में कौन सा राज्य ई-कैबिनेट को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया ?

- हिमाचल प्रदेश

Capital : Shimla(Summer), Dharamshala(Winter)

CM : Jai Ram Thakur

Governor : Bandaru Dattatreya


2. कौशल विकास, पर्यटन और डेयरी क्षेत्र में विशेषज्ञता साझा करने के लिए हरियाणा और किस देश के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है ?

- स्वीटजरलैंड

Haryana Capital : Chandigarh

CM : Manohar Lal Khattar

Governor : Satyadev Narayan Arya


3. 45 वां अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला सेंट्रल पार्क (साल्ट लेक कोलकाता) में आयोजित की जाएगी इस वर्ष इसका थीम देश किसे चुना गया है ?

- बांग्लादेश


4. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा असम के किस जिले में असोम माला का शुभारंभ किया गया ?

-सोनितपुर, असोम माला के तहत राज्य के सड़क व अन्य बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगी

Capital : Dispur

CM : Sarwanad Sonewal

Governor : Jagdish Mukhi


5. हाल ही में विश्व व्यापार संगठन(WTO-World Trade Organisation) की पहली महिला प्रमुख किसे बनाया गया है ?

-नगोजी ऑकोजो इविला (जो कि एक नाइजीरियाई अर्थशास्त्री हैं)


6. पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री  जॉर्ज शुल्स का कैलिफोर्निया में निधन हो गया

- राष्ट्रपति : जो बिडेन(46th)


7. IMD(India Meteorological Department) किस राज्य में पहला थंडर स्टॉर्म रिसर्च टेस्ट स्थापित करने की घोषणा किया है ?

- उड़ीसा के बालासोर में

IMD Headquarter : New Delhi

IMD महानिदेशक : डॉ मृत्युंजय महापात्र


8. उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू के द्वारा विमोचन किया गया पुस्तक "पार्लियामेंट्री मैसेंजर इन राजस्थान" के लेखक कौन है ?

- K. N. Bhandari


9. पुस्तक "ब्यूटीफुल थिंग्स" जो कि अप्रैल 2021 में जारी होगी किसके द्वारा लिखी गई है ?

-हंटर बिडेन (अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन के बेटा)


10. प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी टोनी ट्रैबर्ट का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया वह किस देश से संबंध रखते थे ?

- अमेरिका


11. भारतीय टेनिस के पिता के रूप में जाने वाले प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी अख्तर अली का निधन हो गया, इंडियन टेनिस एसोसिएशन का मुख्यालय कहां है ?

- नई दिल्ली


12. संयुक्त राष्ट्र जलवायु दूत(United Nations Climate Envoy) किसे नियुक्त किया गया है ?

- माइकल ब्लूमबर्ग


13. हाल ही में 100 वे  टेस्ट में 200 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज कौन बना है जो इस कीर्तिमान को पूरा किया ?

- जो रूट(इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान)


14. इसरो(ISRO-Indian Space Research Organisation) के द्वारा किस देश के ऐमेजोनिया-1 को लांच करेगा ?

- ब्राजील

ISRO Established : 1969

ISRO Chairman : K. Sivan


15. हाल ही में किसे गूगल क्लाउड इंडिया बिजनेस(Google Cloud India Business) का प्रबंध निदेशक(MD) नियुक्त किया गया है ?

- विक्रम सिंह बेदी

Google CEO : सुंदर पिचाई


16. हाल ही में ऑस्कर विजेता अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर का निधन हो गया वह किस देश से संबंध रखते थे ?

- कनाडा

Canada Capital : Ottawa

Currency : Canadian Dollar


17. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (National Security Advosory Board) के सदस्य के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है ?

-श्रीधर वेम्बू (जोकि पद्मश्री से सम्मानित किए जा चुके हैं साथ ही ZOHO  के संस्थापक और CEO भी है)


18. स्क्वायर किलोमीटर एरे ऑब्जर्वेटरी(SKAO-Squire Kilometer Are Observatory) विश्व का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप बनाने का घोषणा किया है, SKAO का मुख्यालय कहां है ?

- ब्रिटेन


19. किस बैंक के द्वारा भारत में जापानी कॉरपोरेट्स की बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए जापान के MUFG बैंक के साथ समझौता किया है ?

-ICICI बैंक

ICICI मुख्यालय : मुंबई

Established : 1994

MD & CEO : संदीप बक्शी

Tagline : हम हैं ना, ख्याल आपका


20. व्यापार और निवेश पर भारत-यूरोपीय संघ (India-Europian Union) उच्च स्तरीय वार्ता की अध्यक्षता किन के द्वारा की गई ?

- पीयूष गोयल(वाणिज्य मंत्री)

EU(European Union) HQ : ब्रुसेल्स (बेल्जियम)


21. भारत और किस देश के बीच अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में पहली संयुक्त कार्य समूह की बैठक आयोजित की गई ?

- बहरीन

Capital : मनामा

Currency : बहरीन दिनार


22. भारत की सबसे पहली भू-तापीय ऊर्जा परियोजना (Geothermal Power Project) कहां पर स्थापित की जाएगी ?

- लद्दाख के पुगा गांव में


23. भारतीय पर्यटन मंत्री के द्वारा आठवीं ASEAN-India पर्यटन मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की, भारत के पर्यटन मंत्री कौन है ?

- श्री प्रहलाद सिंह पटेल

ASEAN : Association of South East Asian Nations

Total members : 10

Headquarter : Jakarta, Indonesia


24. किस देश के द्वारा 2030 तक विश्व का सबसे बड़ा अपतटीय पवन फॉर्म बनाने की घोषणा की गई है ?

- दक्षिण कोरिया

Capital : Seoul

Currency : South Korean Won


25. फेडरल बैंक के द्वारा बच्चों के लिए एक विशेष बचत खाता किस नाम से शुरू की गई है ?

- FedFirst

Federal Bank HQ : Aluva(Kerala)


26. हाल ही में 16th संयुक्त सैन्य अभ्यास "युद्ध अभ्यास" किन दो देशों के बीच शुरू हुई है ?

- भारत- अमेरिका




Please Share This Article with other Aspirants🙏🙏


Daily Current Affairs PDF Download



Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here


Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here


Get more General Knowledge(GK) Click Here


Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts