Daily Current Affairs 01-02-2021 II दैनिक कर्रेंट अफेयर्स 01-02-2021 by Tar Education


Join us via



1. भारत का कौन सा केंद्र शासित प्रदेश कोरोना(Covid -19)मुक्त होने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया ?

-अंडमान एवं निकोबार दीप समूह

राजधानी : पोर्टब्लेयर


2. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेट प्लेयर को आईसीसी(ICC-Inernational Cricket Council) के द्वारा मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया गया है ?

-ऋषभ पंत


3.EIU(इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट) द्वारा जारी डेमोक्रेसी इंडेक्स 2020 के अनुसार भारत को कौन सा स्थान मिला है ?

-53वे 

प्रथम स्थान :  नॉर्वे 


4.विश्व कैंसर दिवस किस दिन मनाया गया ?

- 4 फरवरी

Theme : “I am And I Will”


5. केंद्रीय बजट 2021-22 में कितने सैनिक स्कूलों की स्थापना का प्रस्ताव रखी गई है ?

- 100

6. फेडरल बैंक ने बच्चों के लिए एक अलग प्रकार का बचत खाता लॉन्च किया है इसका क्या नाम है ?

-FedFirst 

7. हाल ही में किस राज्य द्वारा ” हर घर पानी, हर घर सफाई” मिशन की शुरुआत की गई ?

- पंजाब

Punjab CM : Captain Amarinder Singh

Governor : V.P. Singh Badnore


8. अशोक डिंडा जो कि एक क्रिकेट खिलाड़ी हैं, क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है


9. राज्य के कॉलेज छात्रों और साहित्यिक निकायों को मौद्रिक सहायता प्रदान करने हेतु असम सरकार ने कौनसी दो योजनाएं शुरू की है ?

- प्रज्ञान भारती और भाषा गौरव

Assam : Saevanand Sonewal

Governor : Jagdish Mukhi


10. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चौरी चौरा  शताब्दी समारोह का उद्घाटन किसने किया ?

-श्री नरेंद्र मोदी


11. NITI(National Institution For Transforming India) Aayog की एस्पिरेशनल डिस्टिक रैंकिंग में कौन सा जिला से स्थान प्राप्त किया है ?

-उत्तर प्रदेश का श्रावस्ती जिला

CM : Yogi Aaditya nath

Governor : Aanadi Ben Patel


12. जुलाई 2021 से अमेजन के सीईओ का जगह वर्तमान में सीईओ जेफ़बेजोश का जगह कौन लेगा ?

-एंडी जेसी

Amazon Headquarter : Washington D.C.,USA


13. पुस्तक “The Little Book of Encouragement” हाल ही में किसके द्वारा लिखी गई है ?

- दलाई लामा


14. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा हाल ही में कहां पर “चीफ ऑफ एयर स्टाफ कॉन्क्लेव” का उद्घाटन किया गया ?

- बेंगलुरु


15. क्लाउड आधारित डाटा सेवाओं की सुविधा देने के लिए फोर्ड मोटर कंपनी ने किसके साथ समझौता किया है ?

- Google


16. हाल ही में कहां पर भारत का पहला ऐम्प्युटी  क्लीनिक लांच हुआ है ?

- चंडीगढ़, पंजाब

Punjab CM : Captain Amarinder Singh

Governor : V.P. Singh Badnore


17. भारतीय-अमेरिकी नागरिक भव्य लाल(Bhavya Lal) को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA-National Aeronautics and Space Administration) प्रमुख नियुक्त किया गया है

NASA : Established : 01 October 1958


18. हाल ही में किस शब्द को ऑक्सफोर्ड हिंदी वर्ड ऑफ़ 2020 चुना गया है ?

- आत्मनिर्भरता


19. किस  अंतरराष्ट्रीय संस्था के  द्वारा वर्ष 2020 को “वर्स्ट ईयर ऑन  रिकॉर्ड” घोषित किया है गया है ?

-संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन(United Nations’ World Tourism Organization)

-वर्ष 2020 में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आवागमन में 74% की गिरावट दर्ज की गई है


20. एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो(Aero Show) 2021 का आयोजन कहां किया गया ?

-बेंगलुरु


21. हाल ही में किसे बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष फिर से चुन लिया गया है ?

- अजय सिंह


22. हाल ही में भारत का पहला वेटलैंड संरक्षण केंद्र कहां पर स्थापित किया गया ?

- चेन्नई


23. शोधकर्ताओं की एक टीम ने अरुणाचल प्रदेश में गेको  की नई प्रजाति की खोज की है इसका नाम क्या रखा गया है ?

-Cyrtodacty Arunachalensis


Please Share This Article with other Aspirants🙏🙏


Daily Current Affairs PDF Download



Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here


Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here


Get more General Knowledge(GK) Click Here


Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts