Daily current affairs 26.09.2018 in Hindi & English


1. Badminton player and Olympian PV Sindhu is the only sportsperson featuring in the Forbes India's maiden 'tycoons of tomorrow' list. This is a list of 22 young achievers in the fields of business, acting and sports. 

बैडमिंटन खिलाड़ी एवं ओलंपिक पदक विजेता पी.वी.सिंधु एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें फोर्ब्स इंडिया की ‘भविष्य के प्रभावशालियों’ की पहली सूची में जगह मिली है। इस सूची में कारोबार, अभिनय तथा खेल क्षेत्रों के 22 सफल युवाओं को जगह दी गयी है। 

2. Charles K. Kao, who won a Nobel Prize in physics in 2009 for optical fiber technology, died. He was 84. 

ऑप्टिकल फाइबर टेक्नोलॉजी के लिए 2009 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले चार्ल्स के. काव का निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। 

3. Facebook has appointed Ajit Mohan as managing director and vice-president of India operations. 

फेसबुक ने अजीत मोहन को भारत संचालन के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। 

4. Padmaja Chunduru assumed charge as its Managing Director and CEO of Indian Bank. 

पद्मजा चुंद्रु ने इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला। 

5. Luka Modric has won the FIFA world footballer of the year Award. 

लुका मोड्रिच ने फीफा का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। 

6. Union minister Nitin Gadkari dedicated to the nation the renovated and upgraded National Highway-44, which would boost industrial development in Meghalaya. 

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने समुन्नत राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को राष्ट्र को समर्पित किया जिससे मेघालय में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। 

7. Fourth edition of India International Science Festival will be inaugurated by President Ram Nath Kovind in Lucknow. 

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान समारोह के चौथे संस्करण का लखनऊ में उद्घाटन करेंगे। 

8. Deepak Punia has won the silver medal in junior world wrestling championship in Slovakia. 

दीपक पुणिया ने स्लोवाकिया में जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। 

9. Former Union Minister and Congress leader Shantaram Potdukhe has passed away recently. He was 86. 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शांताराम पोटदुखे का हाल ही में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। 

For more visit Mahendra Guru

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts