Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education



Join us via

Daily Current Affairs: 25/12/2021

नमस्कार दोस्तों, Target All Rounder के Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |








1. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा ''गीता शोध संस्थान'' स्थापित करने के लिए मंजूरी दिया गया है?
पंजाब
  1. पंजाब के पटियाला में गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी में गीता शोध संस्थान स्थापित करने के लिए मंजूरी दिया गया है |
  2. यह संस्थान आध्यात्मिक ,धार्मिक, नैतिकता और आध्यात्मिक दृष्टिकोण के रूप में दूसरों के प्रति एक विचारशील दृष्टिकोण को बढ़ावा देगा |
  • Punjab
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Charanjit Singh Channi
  • Governor: Banwarilal Purohit (Additional charge)

2. हाल ही में भारत के किस जाने-माने क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का घोषणा किया है?
हरभजन सिंह
  1. भारतीय क्रिकेट टीम के तरफ से हैट्रिक लेने वाले पहले क्रिकेटर हरभजन सिंह क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का घोषणा किया है |
  2. हरभजन सिंह, भारतीय क्रिकेट टीम के तरफ से अपना अंतिम मैच मार्च 2016 में यूएई के विरुद्ध T20 क्रिकेट खेल प्रतिस्पर्धा में खेला था |
  • BCCI: Board of Control for Cricket in India
  • Established: 04 December 1928
  • President: Saurav Ganguly (39th)
  • Secretary: Jai Shah

3. हाल ही में कहां "विश्व संगीत तानसेन उत्सव" का आयोजन किया गया है?
ग्वालियर
  • मध्य प्रदेश के ग्वालियर में "विश्व संगीत तानसेन उत्सव" के 97वें संस्करण का आयोजन किया गया है |
  • Madhya Pradesh
  • MP Capital: Bhopal
  • CM: Shivraj Singh Chauhan
  • Governor: मंगूभाई छगनभाई पटेल
 
4. हाल ही में किस दिन "सुशासन दिवस" (Good Governance Day) मनाया गया है?
25 दिसंबर
  • पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष "सुशासन दिवस" (Good Governance Day) मनाया जाता है |
  • अटल बिहारी वाजपेई तीन बार, 1996 में केवल 13 दिनों के लिए, मार्च 1998 से अप्रैल 1999 तक 13 महीने के लिए, और 1999 से 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा प्रदान किया |
  • अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में 11 मई 1998 को पोखरण-|| परमाणु परीक्षण भी किया गया |
  • 3 मई से 26 जुलाई 1999 तक कारगिल युद्ध अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में ही हुआ जिसमें पाकिस्तान के विरुद्ध भारत की जीत हुई |
  • वर्ष 2015 में अटल बिहारी बाजपेई को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया था |
  • :
  • इसी दिन (25 दिसंबर) को पंडित मदन मोहन मालवीय का 160वां जयंती भी मनाया गया है जिन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का स्थापना किया |
  • पंडित मदन मोहन मालवीय को भी वर्ष 2014 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया |

5. विश्व मे पहली बार भेजी गई SMS की नीलामी $149,729 में की गई है, विश्व का पहला SMS कब भेजा गया था?
3 दिसंबर 1992
  • विश्व में पहली बार भेजी गई SMS की नीलामी फ्रांस के पेरिस में लगभग $150,000 में किया गया |
  • यह संदेश ब्रिटिश प्रोग्रामर नील पापवर्थ ने अपने कंप्यूटर से 3 दिसंबर 1992 को ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन के तत्कालीन निदेशक रिचर्ड जार्विस को भेजा था।

6. हाल ही में वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) द्वारा डोप उल्लंघनकर्ताओ की सूची में भारत का रैंक क्या है?
तीसरा
  1. वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) द्वारा डोप उल्लंघनकर्ताओ की सूची में रूस पहले स्थान पर है |
  2. हाल ही में किस भारत के राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL) को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) से पुनः मान्यता प्राप्त हो गई है |
  • NDTL: National Dope Testing Laboratory
  • :
  • NADA: National Anti-Doping Agency
  • Established: 2005
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: Sports Minister of India
  • Brand Ambassador: Suniel Shetty
  • :
  • WADA: World Anti-Doping Agency
  • Formation: 10 November 1999
  • HQ: Montreal, Quebec, Canada
  • President: Witold Barika

7. हाल ही में DRDO के द्वारा कौनसी स्वदेशी हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) हवाई लक्ष्य का सफल उड़ान परीक्षण किया?
- 'अभ्यास'
  1. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के द्वारा स्वदेशी हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) हवाई लक्ष्य 'अभ्यास' का सफल उड़ान परीक्षण उड़ीसा के एकीकृत टेस्ट रेंज (ITR), चांदीपुर से किया गया |
  • DRDO: Defence Research & Development Organisation
  • Established: 1958
  • HQ: New Delhi 
  • Chairman: G. Satheesh Reddy

8. हाल ही में जाने-माने मलयालम फिल्म निर्माता का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
के.एस. सेतु माधवन
  • के.एस. सेतु माधवन, जेसी डेनियल पुरस्कार मिला, जो केरल सरकार द्वारा स्थापित फिल्म क्षेत्र का सर्वोच्च सम्मान है |










Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Go to Home

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts