Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education



Join us via

Daily Current Affairs: 24/12/2021

नमस्कार दोस्तों, Target All Rounder के Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |








1. हाल ही में "सैफ अंडर-19 विमेंस चैंपियनशिप 2021" किस देश ने जीता है?
बांग्लादेश
  • SAFF: South Asian Football Federation Championship
  • दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ चैम्पियनशिपजिसे आमतौर पर SAFF चैम्पियनशिप के रूप में जाना जाता है |
  • "सैफ अंडर-19 विमेंस चैंपियनशिप 2021" का आयोजन बांग्लादेश के ढाका में किया गया था |
  • "सैफ अंडर-19 विमेंस चैंपियनशिप 2021" के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम भारतीय महिला टीम को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है |
  • अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की घोषणा के अनुसार "अंडर-19 सैफ चैंपियनशिप 2022" की मेजबानी भारत के द्वारा किया जाएगा |
  • भारत के द्वारा से 14 मार्च 2022 तक "महिला अंडर-18 सैफ चैंपियनशिप 2022" और 25 जुलाई से अगस्त तक "अंडर-19 सैफ चैंपियनशिप 2022" की मेजबानी किया जाएगा |
                                  
2. क्रिकेट खेल के इतिहास में 100 बार टेस्ट क्रिकेट में नॉटआउट रहने वाले कौन पहले बल्लेबाज बन गए हैं?
जेम्स एंडरसन
  • जेम्स एंडरसन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जाने-माने बल्लेबाज है |
  • ICC-International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO: Geoff Allardyce

3. हाल ही में किस दिन "राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस" मनाया गया है?
24 दिसंबर
  • "राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस" का विषय (Theme) 2021: "प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना"
  • उपभोक्ताओं को अनुचित व्यापार प्रथाओं जैसे जमाखोरी, नकली विज्ञापन, झूठे उपहार प्रस्ताव और कई अन्य के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 24 दिसंबर को "राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस" मनाया जाता है |
  • उपभोक्ता मामले, खाद्य और वितरण मंत्री: श्री पीयूष गोयल

4. हाल ही में 'एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट 2021' किस देश ने जीता है?
साउथ कोरिया
  1. 'एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट 2021' के फाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया ने जापान को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है |
  2. 'एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट 2021' का आयोजन बांग्लादेश के ढाका में किया गया था |
  3. इस चैंपियनशिप में भारत पाकिस्तान को हराकर तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक हासिल किया है |
  • FIH: International Hockey Federation
  • Established: 07 January 1924
  • HQ: Lausanne, Switzerland
  • President: Narinder Dhruv Batra

5. हाल ही में जारी 'ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2021' में भारत का रैंक क्या है?
तीसरा
  • 'ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2021'  को हुरुन रिसर्च इंस्टिट्यूट के द्वारा जारी किया गया है |
  • 'ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2021' में अमेरिका पहले, चीन दूसरे और भारत यूनाइटेड किंगडम को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर है |

6. हाल ही में किसने 11वां राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब जीता है?
- पंकज आडवाणी
  • 11वें राष्ट्रीय विलियर्स के फाइनल मुकाबले में पंकज आडवाणी ने ध्रुव सितवाला को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है |

7. हाल ही में भारतीय सेना के द्वारा कौनसी नई किस्म की मैसेजिंग सॉल्यूशन लॉन्च किया गया है?
- ASIGMA
  1. ASIGMA: Army Secure Indigenous Messaging Application
  2. यह एक नई किस्म की वेब आधारित एप्लीकेशन है जो पूरी तरह से भारतीय सेना की एक टीम के द्वारा विकसित किया गया है |
  • Chief of Defense Staff:?
  • Chief of Army Staff: General Manoj Mukund Narwane
  • Chief of the Air Force: Air Marshal Vivek Ram Chaudhari
  • Chief of Naval Staff: Admiral R. Hari Kumar

8. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग फेडरेशन (FIS) द्वारा आयोजित 'अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता' में किस भारतीय स्कीइंग खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है?
आंचल ठाकुर
  • आंचल ठाकुर इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक हासिल किया है और इसी जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के 'स्कीइंग प्रतियोगिता' में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय स्कीइंग खिलाड़ी बन गई हैं |

9. हाल ही में किस भारतीय प्रयोगशाला को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) से पुनः मान्यता प्राप्त हो गई है?
राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL)
  • NDTL: National Dope Testing Laboratory
  • :
  • NADA: National Anti-Doping Agency
  • Established: 2005
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: Sports Minister of India
  • Brand Ambassador: Suniel Shetty
  • :
  • WADA: World Anti-Doping Agency
  • Formation: 10 November 1999
  • HQ: Montreal, Quebec, Canada
  • President: Witold Barika

10. हाल ही में पेटीएम के द्वारा विदेशों से धन अंतरण करने के लिए किस वित्तीय कंपनी के साथ समझौता किया गया है?
- MoneyGram
  1. मनीग्राम, एक अमेरिकी सीमा-पार पी2पी भुगतान और मनी ट्रांसफर कंपनी है जो संयुक्त राज्य में स्थित है और इसका मुख्यालय डलास, टेक्सास में है।
  • Paytm Payments Bank
  • Established: 2017
  • HQ: Noida
  • Chairman: Vijay Shekhar Sharma









Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Go to Home

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts